आयुक्त ने किया अफसरों के साथ धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण,ग्राहकों से की चर्चा,लोगो ने जताया विश्वास

दुर्ग/ 21 नवंबर/ नगर पालिक निगम निगम क्षेत्र अंतर्गत धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स के माध्यम से लाखों लोगों ने जेनेरिक दवाइयों की खरीदी की है और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया है। दुर्ग धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स में 58% की छूट के साथ दवाइयां उपलब्ध हो रही है। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप लोगों को उच्च गुणवत्ता की ब्रांडेड जेनेरिक दवाई सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने के लिए श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स योजना दुर्ग में संचालित हो रही है। दुर्ग में यदि धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स की बात करें तो 2 स्थानों पर यह स्टोर्स लोगो को जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराने का काम कर रही है। नया बस स्टैंड के सामने जिला हॉस्पिटल के निकट नल घर शॉपिंग काम्प्लेक्स एवं रायपुर नाका सिंधिया नगर में धन्वंतरी मेडिकल में आसानी से जेनेरिक दवाइयां उच्च गुणवत्ता की प्राप्त की जा सकती है।मोबाइल मेडिकल यूनिट के लिए भी धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स दवाइयां उपलब्ध करा रहा है। स्वास्थ्य लाभ मिलने से धन्वंतरी मेडिकल की दवाइयों पर लोगों का भरोसा और विश्वास और भी बढ़ गया है, वही 58% छूट का भारी लाभ लोग उठा पा रहे हैं। मध्यम वर्गीय एवं कमजोर वर्ग आय जैसे तबके के लोगों के लिए तो यह योजना वरदान से कम नहीं है। निगमायुक्त लोकेश चंद्राकर के सतत मॉनिटरिंग से योजना का बेहतर लाभ दुर्ग वासियों को मिल रहा है।महंगी दवाइयों से छुटकारा पाकर लोग उच्च गुणवत्ता युक्त ब्रांडेड जेनेरिक दवाइयों की ओर आ रहें हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने श्री धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर नल घर शॉपिंग काम्प्लेक्स पहुँचकर निरक्षण किया,उन्होंने मेडिकल स्टोर में उपलब्ध दवाइयों का जायजा लिया और योजना का फीडबैक हितग्राहियों से लिया, दवाई लेने आए हितग्राहियों ने बताया कि योजना से मेरा पूरा परिवार खुश है। कम कीमत में दवाई उपलब्ध मिलना, बहुत से पैसे बच जाने से उसका उपयोग अन्य कामो में लगा देते है इस राज्य शासन की योजना से हमारे घर का बजट भी बहुत अच्छा चल रहा है।आयुक्त ने मेडिकल संचालक से दवाइयों के बिक्री के संबंध में जानकारी ली।उन्होंने कहा की दवाई लेने आये हितग्राहियो को दवाई लेने के बाद बिल अवश्य दे।निरीक्षण के मौके पर कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे, भवन अधिकारी प्रकाश चंद थवानी, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली सहित अन्य उपस्थित रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *