भारतीय जनता युवा मोर्चा दुर्ग प्रदेश आहवाहन पर अंजोरा मंडल मे नुक्कड़ सभा

आज भारतीय जनता युवा मोर्चा दुर्ग प्रदेश आहवाहन पर अंजोरा मंडल मे नुक्कड़ सभा कर भूपेश बघेल की सरकार ने जिस प्रकार सुरक्षा निधि के नाम पर बिजली बिल बढ़ा कर लोगों को लूटने का काम कर रही है उसको लेकर 26 को बिजली ऑफ़िस का घेराव किया जाना है जिसको लेकर अंजोरा मंडल क्षेत्र की जनता से सहयोग माँगा गया . आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंजोरा मंडल सह प्रभारी हिमांशु सिंह , कार्यकम प्रभारी राहुल भट्ट , अंजोरा मंडल अध्यक्ष त्रिलोक साहू , गंजपरा मंडल उपाध्यक्ष निरंजय दुबे , पुराण देशमुख , श्रिकांत बेरागी , साहिल , अमन कुशवाह, ईश्वर साहू, प्रवीण विश्वकर्मा, दीपक सिंह, कमल साहू, अंकित सारथी, अंकित यादव , गौतम साहू , गोलू साहू , वैभव साहू , नितिन साहू , निखिल साहू , रिंकु साहू , कमल साहू , तेजप्रकाश , भरण साहू , बदल साहू , सत्यम साहू , पंकज यादव , आकाश साहू , धलेश वर्मा और आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *