थाना मोहन नगर क्षेत्र के अंतर्गत श्रीमती गंगाबाई पति महेंद्र नागेश निवासी हरिहर मंदिर इंद्रा कॉलोनी के पास दुर्ग जो सफाई का काम करती है सिंधी कॉलोनी वार्ड क्रमांक 26 में काम करने गई थी रोड में झाड़ू लगाते समय उसके गले में पहना मंगलसूत्र डेढ़ तोला सोने का कीमती करीब ₹75000 गले से डोरी टूटने से गिरकर गुम हो गया था जिसकी जानकारी गंगू भाई को बाद में हुई उसके द्वारा अपने मंगलसूत्र को पता तलाश किया गया पता नहीं चला तब प्रार्थी द्वारा थाना मोहन नगर इसकी सूचना दी ।थाना मोहन नगर के पेट्रोलिंग स्टॉप आरक्षक क्रांति शर्मा ,ओम प्रकाश देशमुख व महिला प्रधान आरक्षक बेनु ठाकुरद्वारा पता तलाश किया गया जो आज दिनांक 20/11/२०२२ को ज्ञात हुआ कि उक्त मंगल सूत्र हरना बांध निवासी रोहित कटेकर जो पेशे से ड्राइवर का काम कर करते हैं को रोड में पड़ा मिला था । पुलिस द्वारा समझाइश देने पर रोहित काटेकर द्वारा पुलिस को उक्त सोने का मंगलसूत्र थाना मोहन नगर लाकर प्रार्थी गंगाबाई को वापस किया गया।