भिलाई नगर/ निगमायुक्त रोहित व्यास ने आज सफाई को लेकर विभिन्न वार्ड क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अंदरूनी क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था देखी। चंद्रशेखर आजाद नगर में बॉम्बे आवास में व्यापक सफाई के निर्देश अधिकारियों को दिए। बीएसपी क्वार्टर के पीछे की बैक लाइन की सफाई व्यवस्था भी उन्होंने देखी। बैक लाइन की सफाई के कार्य के लिए आयुक्त ने अधिकारियों को बीएसपी प्रबंधन से चर्चा कर सफाई करवाने कहा। चंद्रशेखर आजाद नगर में नालियों की सफाई की स्थिति का जायजा आयुक्त ने लिया और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान महापौर परिषद की सदस्य रीता सिंह गेरा मौजूद रही। खुर्सीपार के लक्ष्मीनारायण वार्ड में निर्माणाधीन मकान के मालिक द्वारा सड़क पर मलबा बिखेरकर रखा गया था जिसे निरीक्षण के दौरान हटाकर जब्ती बनाया गया तथा निर्माणाधीन मकान के बिल्डिंग परमिशन चेक करने के निर्देश दिए। लक्ष्मीनारायण वार्ड में कॉलेज ग्राउंड के पास स्थित सुलभ शौचालय के केयरटेकर की लापरवाही की शिकायत मोहल्ले वासियों ने आयुक्त से की, आयुक्त ने तत्काल प्रभाव लापरवाह केयर टेकर को हटाते हुए सुलभ शौचालय के संचालक को नोटिस देने के भी निर्देश दिए। वार्ड क्षेत्र में भ्रमण के दौरान किड्स प्ले स्कूल के लिए विभिन्न इलाकों में भवन का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति के द्वारा नाली में कचरा डाला जा रहा था, इस पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की तथा दोबारा नाली में कचरा नहीं डालने के निर्देश दिए। आयुक्त की नाराजगी के बाद उस व्यक्ति ने कचरा वापस उठा लिया। नगर निगम भिलाई बारंबार लोगों से अपील कर रहा है कि कचरा को इधर-उधर न फेंके और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाली वाहनों को ही कचरा देवे। नाली या अन्य स्थानों पर कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना की कार्यवाही की जा रही है। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर लक्ष्मण तिवारी, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।