दुर्ग। मतदान केंद्र के भीतर ईवीएम मशीन में वोट डालते हुए वीडियो बनाकर गोपनीयता को भंग करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चुनाव आयोग की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। इंस्टाग्राम पर ईवीएम मशीन की फुटेज एवं वीडियो डालने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ चुनाव आयोग की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 171 क,च तथा लोक प्रतिषेध अधिनियम की धारा 128 ,130 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि मतदान के दौरान सिक्रेट उल्लंघन कर वीडियो बनाने, उसे इंस्टाग्राम पर शेयर करने की शिकायत चुनाव आयोग में की गई है। चुनाव आयोग के निर्देश पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है।