दुर्ग में एक बार फिर धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है,, वाहनों के फाइनेंस करवाने के नाम पर हुई बड़ी धोखाधड़ी,, आपको बता दें कि यह पूरा मामला जहां अपराधी जयकुमार चौहान जो की दुर्ग साई नगर का निवासी है उसके द्वारा दुर्ग रसमडा निवासी कुछ बेरोजगार युवकों को गाड़ियों बीएसपी के साथ-साथ अन्य व्यावसायिक क्षेत्र में किराए से गाड़ी लगवाने के नाम पर उनसे गाड़ियों को फाइनेंस करवाया गया,, बाद में जय कुमार चौहान ने दबाव पूर्वक इनसे किरायानामा व बिक्री नामा लेकर गाड़ियों को साहूकार राहुल पाटिल व गौतम जैन के पास गिरवी रख दिया,, और अब प्रार्थियों के द्वारा फाइनेंस कंपनी में किस्त पटाया जा रहा है जबकि उन्हें गाड़ियों से किसी भी तरह का लाभ नहीं प्राप्त हो रहा है,, इनके द्वारा दुर्ग पुलिस में शिकायत करने की बात कही गई तब अपराधियों द्वारा उन्हें डराया धमकाया गया और मारपीट भी की गई,, इसके पश्चात प्रार्थियों ने दुर्ग सीएसपी के पास पहुंचकर मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने की अपील की दुर्ग सीएसपी द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है