कौमी एकता और अखंडता की मिशाल पेश कर हजरत बाबा सैय्यद अब्दुल रहमान शाह काबुली के 72 वे उर्स पाक मनाने को लेकर सालाना उर्स पाक कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश देशलहरा की उपस्थित में बैठक आहूत की गई जिसमे बाबा के उर्स को कामयाब बनाने चर्चा की गई…
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजरत बाबा सैय्यद अब्दुल रहमान शाह काबुली रहमतुल्लाह अलेह का उर्स पाक बेहद ही शान ओ शौकत के साथ मनाने सालाना उर्स पाक कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश देशलहरा की अगुवाई में कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा बैठक आहूत की गई जिसमे इस वर्ष बाबा साहब के 72 उर्स मनाने को लेकर चर्चा की गई…
गौरतलब है की दुर्ग के पुराना बस स्टैंड स्तिथ दरगाह में हजरत बाबा सैय्यद अब्दुल रहमान शाह काबुली रहमतुल्लाह अलेह के 72 वे उर्स पाक के अवसर पर इस बार कमेटी द्वारा पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमे 29 मई को शाही संदल खादीमे आस्ताना के घर से निकाल उर्स का आगाज किया जाएगा जिसके बाद 30,31और 1जून को कव्वाली का शानदार जंगी मुकाबला का आयोजन किया गया है जिसमे तीनो दिन देश के नामिगिरामी कव्वाल और फनकारों के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी,इसके साथ ही उर्स के आखिरी दिन 2जून को कूल की फातिहा के बाद कार्यक्रम की समाप्ति की जाएगी
इस दौरान बैठक में हुई चर्चा और लिए निर्णय के बाद सालाना उर्स पाक कमेटी के अध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों द्वारा उर्स प्रोग्राम का पोस्टर का विमोचन किया गया और सभी पदाधिकारियों को अपनी अपनी जिम्मेदारी बताई गई इस संबंध में सालाना उर्स पाक कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश देशलहरा और सेकेट्री रऊफ कुरैशी ने प्रदेश की जनता और बाबा के चाहने वालो से अपनी अपील की की इस उर्स पाक को कामयाब बनाने अपना सहयोग प्रदान करे। इस दौरान बैठक में उर्स पाक कमेटी के अनंत यादव संरक्षक,राजू भाटिया उपाध्यक्ष, रऊफ कुरैशी सेकेट्री,रज्जब अली दरगाह प्रबंधन कमेटी,हाजी इसराई शाद, अमजद अली भाजपा नेता,हाजी हनीफ भिंडसारा,इकराकम कुरैशी,मारूफ आलम,पाशी अली, हैदर अली,आलोक नारंग,अफसर कुरैशी,शेख असलम सहित अन्य मौजूद थे।