बजरंगी भाइयों के द्वारा श्री महावीर जी कि शोभायात्रा में जल पिलाकर अपने जीवन को श्री महावीर जी के कुछ मार्गों पर चलने का लिया संकल्प

भगवान महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
त्याग, तप, सत्य, अहिंसा, लोक कल्याण, दया एवं परोपकार पर आधारित उनका जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा


इसी उद्देश्य को लेकर नगर सह सयोंजक बलदाऊ साहू के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बजरंगी भाइयों के द्वारा श्री महावीर जी कि शोभायात्रा में जल पिलाकर अपने जीवन को श्री महावीर जी के कुछ मार्गों पर चलने का संकल्प लिया
सुबह से ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बजरंगी भाइयों मे एक अलग ही उत्साह था
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के
विभाग सह संयोजक रामलोचन(राकेश)तिवारी जिला कार्यकारी अध्यक्ष पारस जंधेल, सह मंत्री विजय दुबे,जिला सह सयोंजक खेमलाल सेन,टिक्कू निषाद, नगर सह सयोंजक बदलाऊ साहू, ग्रामीण सह संयोजक मिलाप पारकर, कमलेश, चमन, किशन, राहुल सिन्हा, राज साहू, पर्वत साहू, अभिजीत,तरुण,रोहित, शुभम खरोले, डोमन सोनकर, करतार सींग, हनी शर्मा, सविन चौड़े,डिस्को, यशवंत साहू, यशवंत चक्रधारी, जितेन्द्र चक्रधारी,अमित, डोमेंद्र साहू,जीतू,राहुल साहू, तरुण तेंदुलकर, संदीप साहू, लक्की चक्रधारी, अंकित साहू, गोविन्द कसेर, भानु कुंभकार, बिट्टू सिन्हा, गौरव विश्वकर्मा, दीपक साहू, तरेन्द्र साहू, जीतू गुप्ता,रोशन गुप्ता,ओमप्रकाश देवांगन, टिकेश देवांगन, कृष्णा कुंभकार, रोहित कुंभकार,सचिन साहू,प्रवीण ढीमर, राहुल साहू,संदीप साहू,पप्पू साहू, तोरण ढीमर, रवि साहू,युवराज पटेल,आर्यन गुप्ता, रोशन,
आदि बहुत से बजरंगी भाइयों के द्वारा इस कार्य में सहयोग किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *