मुख्य टिकिट निरीक्षक के कमरे से बाबा भीम राव आंबेडकर की तस्वीर हटाए जाने और उसे कचरे में फेंक देने का मामला सामने

दुर्ग । रेलवे स्टेशन दुर्ग में प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित मुख्य टिकिट निरीक्षक के कमरे से बाबा भीम राव आंबेडकर की तस्वीर हटाए जाने और उसे कच्चे में फेंक देने का मामला सामने आया। जिसके बाद बाबा साहेब के मानने वालो ने स्टेशन में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और आरपीएफ थाना पहुंच लिखित शिकायत दर्ज कराये है। समाज के लोगों ने मांग की है कि ऐसी हरकत करने वाली टी टी ई इंचार्ज को तत्काल सस्पेंड किया जाए।
दुर्ग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक में मंगलवार को मुख्य टिकिट निरीक्षक के रूम में लगी डॉ भीमराव आंबेडकर की तस्वीर को श्रीमती वी पी नायडू के द्वारा हटवाए जाने का मामला सामने आया। जानकारी के मुताबिक बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो कई वर्षों से टिकट निरीक्षक के कक्ष में लगी हुई थी मंगलवार की सुबह ते इंचार्ज ने बाबा साहब की फोटो को नीचे उतरा और कचरे में डाल दिया जब सफाई कर्मी वहां पर सफाई के लिए पहुंचे तो उन्होंने बाबा साहब की फोटो को कचरे में देखा इसकी जानकारी उन्होंने समाज के लोगों को दी। यह बात आग की तरह क्षेत्र में फैली ।खबर लगते ही समाज के कई लोग दुर्ग स्टेशन पहुंचे। जब सामाजिक लोग महिला अधिकारी के पास पहुंचे तो देखा कि बाबा साहब की फोटो टेबल के नीचे पड़ी हुई थी जब सामाजिक लोगों ने फोटो को फेंकने का कारण पूछा तो महिला अधिकारी ने सफाई करने के लिए फोटो निकाले जाने की बात कहते हुए वापस दीवाल पर फोटो को टांग दिया। बाबा साहब के अनुयायियों ने मुख्य टिकिट निरीक्षक के ऑफिस के बाहर खड़े होकर जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इसको लेकर स्टेशन पर काफी देर तक गहमा गहमी रही।इसके बाद सभी लोग जीआरपी चौकी पहुंचकर महिला अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए हैं। मौके पर पहुंची मोहन नगर थाना प्रभारी आकांक्षा पांडेय ने समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि दो दिन के भीतर कार्रवाई की जाएगी। आक्रोशित सामाजिक लोगों ने कहा कि यदि दो दिन के भीतर हमें न्याय नहीं मिला तो समाज के हजारों लोग रेल रोको आंदोलन करने में मजबूर हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *