दुर्ग। रेलवे स्टेशन में बाबा साहब आंबेडकर की फोटो का एक महिला अधिकारी द्वारा अपमान करते हुए उसे टेबल के नीचे रखने वाले मामले को लेकर मंगलवार की रात को समाज की बैठक हुई। इसके पश्चात महिला पुरुष एवं बच्चे सितह लगभग ढाई सौ लोग मोहन नगर थाना पहुंचे। समाज के लोगों ने बताया कि वे सभी लोग मोहन नगर थाना समाज की बैठक में चर्चा करने के बाद पहुंचे हैं। सभी लोग जानना चाहते हैं कि उक्त महिला अधिकारी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है और उस पर कार्रवाई जीआरपी करेगी या मोहन नगर थाना पुलिस करेगी।
मोहन नगर पुलिस द्वारा 2 दिन का समय मांगा जा रहा है परंतु वे सभी चाहते कि तुरंत एक्शन लिया जाए। एकत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल लगा रहा। मोहन नगर थाना प्रभारी आकांक्षा पांडे ने जब लोगों से कहा कि यह मामला जीआरपी में दर्ज है वही कार्रवाई करेगी इसमें हम कुछ नहीं कर सकते इस पर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया ।उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचकर दो दिन के भीतर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था, फिर अब अपने वादे से क्यों पलट रही है। इसको लेकर आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर दिया ।देर रात तक भीड़ थाने में लगी रही।