शिवनाथ नदी तट के पास होने वाली श्री राम दरबार दुर्गा माता राधकृष्ण की प्राण प्रतिष्ठा में आज दूसरे दिवस सभी भगवान का पूजन करने के पश्चात अन्नाधिवास पुष्पाधिवास फलाधिवास कराया गया,
प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिवस आज द्वरिकापुरी सोसायटी में प्रातः 9 बजे पूजा अर्चना के साथ सात भगवान का स्नान कराया गया ततपश्चात लड्डू गोपाल जी का अभिषेक कराया गया..
ईशान शर्मा ने बताया कि आज पूजन पश्चात मंदिर में विराजमान होने वाले सभी भगवान का अन्नाधिवास कराया गया जिसमें लगभग 600 किलो चावल से अधिवास कराया गया, दोपहर 1 बजे पुष्पाधिवास कराया गया, जिसमें भगवान को 7 प्रकार के रंग बिरंगे फूलों से अधिवास किया गया, जिसमें लगभग 500 किलो फूल लगा, भगवान के पुष्पाधिवास के पश्चात भगवान का फलाअधिवास कराया गया जिसमें 700 किलो फूल से अधिवास हुआ 5 प्रकार के फूल का उपयोग किया गया…
प्राण प्रतिष्ठा के विधान में सभी मूर्तियों की आंख में पट्टी बांधी गयी थी, शहर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्ति मय माहौल बना हुआ है। प्राण प्रतिष्ठा के समय कई विधि विधान निर्वाहन किया जा रहा है। घर या मंदिर में मूर्ति स्थापना के दौरान प्रतिमा में भगवान की शक्तियों को प्रकाशमान करने के लिए प्राण प्रतिष्ठा की जाती है।
आज प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समय निम्न मंत्र का जाप किया गया।
‘मानो जूतिर्जुषतामज्यस्य बृहस्पतिर्यज्ञमिमं, तनोत्वरितष्टं यज्ञ गुम समिम दधातु विश्वेदेवास इह मदयन्ता मोम्प्रतिष्ठ।।
अस्यै प्राणा: प्रतिष्ठन्तु अस्यै प्राणा: क्षरन्तु च अस्यै, देवत्य मर्चायै माम् हेति च कश्चन।।
ऊं श्रीमन्महागणाधिपतये नम: सुप्रतिष्ठितो भव, प्रसन्नो भव, वरदा भव।’
आज के आयोजन में मिलापचंद ओसवाल नरेंद्र राठी मुकेश गुप्ता संजय साहू राहुल शर्मा मनोज गुप्ता भंवर तिवारी विवाह गुप्ता शांति सिंह अर्जित शुक्ला श्याम सुंदर खंडेलवाल प्रेमचंद चन्द्राकर जयप्रकाश साहू ज्ञान सिंह राजू दुबे सुजीत करें पप्पू रूंगटा दिलीप गुप्ता अश्विन ढीमर विकास पुरोहित दिनेश शर्मा भरत सिन्हा मनोज गुप्ता सुजल शर्मा महेश गुप्ता अन्य उपस्थित हुए..