235 नग ब्राउन शुगर की पुड़िया के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार,,थाना पदमनाथपुर व सीएसपी टीम की नशे में बड़ी कार्यवाही

दुर्ग।जिले मे नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने के लिए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अक्षय प्रमोद सांबद्रा प्रशि. (भा.पु.से.) के दिशा निर्देश में थाना पदमनाभपुर पुलिस को 14 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि चंदा ठाकुर निवासी नागपुर महाराष्ट्र के अपने दामाद मनोज राहंगडाले व ड्राईवर यासीन शेख के साथ दुर्ग शहर आकर अवैध रूप से लाभ अर्जित करने एवं नवजवानो के शरीर में जहर घोलने का काम करते हुए ग्रीन चौक निवासी प्रेम ठाकुर को ब्राउन शुगर की पुडिया बेच रहे है। सूचना प्राप्त कर आरोपी द्वारा साक्ष्य मिटाने एवं फरार होने की प्रबल संभावना पर थाना पद्मनाभपुर स्टाफ मौका स्थल केन्द्रीय जेल दुर्ग केन्टीन के पास रवाना हुआ। मौका स्थान पर पहुँचकर मुखबिर की निशादेही पर घेराबंदी कर केन्द्रीय जेल दुर्ग, केन्टीन के पास खड़े हुए आरोपियान एक महिला एवं तीन व्यक्तियों को पकडा गया जो पूछताछ में अपना नाम 1. चंदा प्रदीप ठाकुर पति स्व० प्रदीप ठाकुर, उम्र-60 वर्ष, पता- इतवारी रेल्वें स्टेशन, शाद अस्पताल के पास नागपुर, १ शांतिनगर रोड़, थाना शांतिनगर, जिला नागपुर, (महाराष्ट्र) 2. मनोज राहंगडाले पिता विसराम राहंगडाले, उम्र-36 वर्ष, पता- इतवारी रेल्वें स्टेशन, शाद अस्पताल के पास नागपुर, शांतिनगर रोड़, थाना शांतिनगर, जिला नागपुर, (महाराष्ट्र) 3. यासीन शेख पिता नजीब शेख, उम्र 36 वर्ष, सा0 कलमना बस्ती, प्रतिमा लॉन के पास, भवानी आटा चक्की के पास, चित्रशाला नगर थाना कलमना. जिला नागपर (महाराष्ट) 4. प्रेम ठाकर पिता विजयठाकुर, जाति गोंड़, उम्र-25 वर्ष, पता स्टेशन रोड़ ओवर ब्रिज के नीचे, ग्रीन चौक, रेशमा घोड़ी सॉज की दुकान, थाना मोहननगर, जिला दुर्ग, (छ०ग०) का होना बताए। आरोपियान की तलाशी लेने पर इनके कब्जे से अलग-अलग कुल 235 नग नीला व सफेद कागज में लपेटे हुए मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की पुडिया जिसका अंतराष्ट्रीय मूल्य 05 लाख तथा बिक्री की नगदी रकम 25000/- रूपये व चार नग अलग-अलग कम्पनी के मोबाईल, 01 मेहरून कलर की फियेट कार क्रमांक एमएच49यू0994 को जब्त किया गया है।

+आरोपी ने नागपुर से खरीदा था ब्राउन शुगर

नशीला मादक पदार्थ ब्राउन शुगर रखने व लाने के संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि करीब एक सप्ताह पहले नागपुर (महाराष्ट्र) रेलवे स्टेशन के पास गली में एक बेनाम व्यक्ति से 150 रूपये प्रति पुडिया के हिसाब से कुल 235 नग पुडिया ब्राउन शुगर खरीदा था जिसे दुर्ग शहर में लाकर केन्द्रीय जेल दुर्ग केन्टीन के पास 250 रूपये प्रति पुडिया के हिसाब से बेच रहा था जिसमें 100 पुडिया बेच दिया था जिसकी बिक्री नगदी रकम 25000 रूपये एवं शेष 135 पुडिया ब्राउन शुगर मे से 56 पुडिया आरोपिया चंदा ठाकुर के कब्जे से, 40 पुडिया मनोज राहंगडाले के कब्जे से, तथा 39 पुडिया आरोपी यासिन शेख के कब्जे से बरामद किया गया है।

+पदमनाभपुर की बड़ी कार्यवाही

उक्त कार्यवाही में अक्षय प्रमोद साबद्रा थाना प्रभारी पदमनाभपुर, सहायक उप निरीक्षक गंगाप्रसाद श्रीवास, प्रधानारक्षक आनंद तिवारी, प्रधान आरक्षक जावेद खान, प्रधान आरक्षक मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक किशोर सोनी, आरक्षक गौर सिंह राजपुत, आरक्षक कमलेश यादव एवं आरकक्ष कमलेश यादव, आरक्षक प्यारेलाल साहू, आरक्षक पूरन सार्वा, आरक्षक जमालुद्दीन खॉन, आरक्षक दुर्गेश यादव, महिला आरक्षक खगेश्वरी साहू, उमा डाली यदु की उल्लेखनीय भूमिका रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *