दुर्ग। बैग के भीतर गांजा रखकर बेचने के उद्देश्य से अपने साथ घर ले जा रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उतई पुलिस ने आरोपी विजय साहू के खिलाफ 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी विनय साहू निवासी ग्राम करसा थाना पुरानी भिलाई अवैध रूप से लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से बैग में गांजा रखकर दुर्ग से अपने घर ले जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ा। उसके पास से काले रंग के बैग में रखे 1 3 5 0 ग्राम गांजा जिसकी कीमत 13500 आंकी गई है, को जब्त किया।