पीएचई विभाग की शिकायत लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीण

पी.एच.ई विभाग की लापरवाही और जनप्रतिनिधियों के उदासीनता का आरोप लगाते नगपुरा के ग्रामीणों ने दुर्ग कलेक्टोरेट पहुंच पीने के पानी की समस्या का समाधान किए जाने की लगाई गुहार…

ग्राम नगपुरा में पीने के पानी की समस्या का कोई हल पी.एच.ई विभाग द्वारा नहीं किये जाने की शिकायत लेकर सोमवार को दुर्ग कलेक्टोरेट बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओ की टीम ने दुर्ग कलेक्टर से लगाई गुहार,,,गौरतलब है की ग्राम नगपुरा में ए.डी.बी. प्रोजेक्ट के तहत सड़क चौड़ीकरण, नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। ढाई वर्ष पहले 40 लाख से भी अधिक राशि ए.डी.बी.द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में नया पाइप लाइन बिछाने के लिए पैसा जमा किया जा चुका हैं। फिर भी पी.एच.ई विभाग द्वारा पाइप लाइन डालने के काम को पुरा नहीं किया जा रहा हैं। जिसके कारण ग्राम नगपुरा में 30 दिन होने के बाद भी पीने का पानी टंकी में नहीं आ रहा है। कुछ दिन पहले शिकायत करने पर पाईप लाइन डालने का काम चालू किया गया था। उसके बाद काम बंद हैं। पी.एचई विभाग के गलती एवं सुस्ती के कारण आम जनता पानी के लिए तरस रही हैं।
इसी कड़ी में ग्रामीणों ने पी.एच.ई विभाग की लापरवाही और जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण ग्राम नगपुरा की महिलाएं बाल्टी, गुण्डी. मटका लेकर सड़क पर उतरने और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाने का आक्रोश जताया। साथ ही जल्द समस्या का हल नहीं किया गया तो ग्रामीणों ने सड़क जाम करने की दी चेतावनी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *