दुर्ग,,दहेज से प्रताड़ित विवाहिता ने सताए जाने के नाम पर परेशान होकर फांसी पर लटक जाने मामले में अब दुर्ग पुलिस ने ससुराल पक्ष को दोषी मान कर अपराध पंजीबद्ध किया है
विवाह के कुछ दिनों बाद ही पति एवं ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज के लिए सताने से परेशान होकर फांसी पर लटक कर जान देने वाले मामले में मोहन नगर पुलिस ने मृतका के पति एवं ससुराल वालों के खिलाफ धारा 304 बी के तहत अपराध दर्ज किया है। वही इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार शंकर नगर निवासी आरोपी चैतराम साहू का विवाह रीना साहू के साथ 18 फरवरी 2022 को हुआ था। विवाह के बाद से ही उसका पति एवं पति के रिश्तेदार कम दहेज लाने की बात को लेकर रीना साहू को लगातार प्रताड़ित करते थे। मारपीट से परेशान होकर विवाह के लगभग चार माह के भीतर ही रीना साहू ने 16 जून 2022 को फांसी लगाकर जान देती थी। इसके बाद मोहन नगर पुलिस ने मामले को जांच में लिया था। मामले की जांच के बाद पुलिस ने मृतका के पति चैतराम साहू एवं ससुराल वालों को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ धारा 408 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की करवाई कर रही है ।