चरण दास महंत के मोदी जी के ऊपर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपाइयों ने किया कांग्रेस भवन का घेराव

छत्तीसगढ़ प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर की गई टिप्पणी के विरोध स्वरूप भारतीय जनता पार्टी दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता द्वारा राजीव भवन ( कांग्रेस भवन) का घेराव किया गया इस दौरान प्रमुख रूप से दुर्ग जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल ,विधायक ललित चंद्राकर, जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, लोकसभा सहसंयोजक प्रितपाल बेल चंदन उपस्थित रहे इस अवसर परपर आक्रोशित कार्यकर्ताओं द्वारा जिला भाजपा कार्यालय से नारेबाजी करते हुए कांग्रेस भवन गए |
‌‌‌ इस अवसर पर दुर्ग जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के आला नेता अपनी पार्टी की हार से बौखलाए हुए हैं और अपनी कोई भी राजनीति को चमकाने के उद्देश्य से आए दिन अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं जो कहीं ना कहीं उनकी कुंठा ग्रस्त मानसिकता को दर्शाता है विश्व के सर्वमान्य नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर इस तरह के बयान बाजी निश्चित तौर पर अशोभनीय है और पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता इसका पुरजोर विरोध करता है श्री अग्रवाल ने कहा कि जो स्वयं ही विधानसभा के अध्यक्ष रहे हों, जो इतने लंबे कार्यकाल से संसदीय मानबिंदुओं के लिए सबको समझाते रहे हों, जो वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष हों, उन्होंने राजनांदगांव में 2 अप्रैल को यह कहा कि जो मोदी का सिर फोड़ेगा उसको ज़िताओ। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव का नाम लिया है। देश के प्रधानमंत्री के संदर्भ में इस प्रकार की बयानबाजी निंदनीय है।

भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि जब जब प्रधानमंत्री श्री मोदी के लिए ऐसे शब्दों का उपयोग किया गया है, चाहे चाय वाला बोलकर उनका मखौल उड़ाया हो, चाहे नीच राजनीति करने वाला कहा गया हो, चाहे उसको काटो उसको गोली मारो और आज कहा जा रहा है कि उनका सिर फोड़ो। कभी उनके व्यक्तिगत जीवन पर आक्षेप लगाए हों, उनका कोई परिवार नहीं है। जब-जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में कहा गया है, वह बात हमेशा पलटकर कांग्रेसियों पर गई है। लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को हम कभी नहीं छेड़ते हैं, अत: लोकतांत्रिक मान-मर्यादा के साथ इस बात का विरोध किया जाएगा। हम इस बात के लिए भी आगे बढ़ेंगे कि आपने लाठी से सिर फोड़ने की इच्छा व्यक्त की है तो हम सभी मोदी का परिवार हैं। आप हमें लाठी मार दो। प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रति की गई अभद्र टिप्पणियों के बावजूद उनका व्यक्तित्व और निखरकर जनता के सामने आया है। जनता का प्यार, आशीर्वाद उनके प्रति और बढ़ा है।

विधायक ललित चंद्राकर ने इस बात पर क्षोभ व्यक्त किया कि अभी जब आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस पार्टी के मुखिया मंच पर जब बैठे हों, उस समय मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उपस्थित थे और उनके लिए अपील की गई कि नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ेंगे। क्या कांग्रेस पार्टी की यह अपील उचित है? क्या कांग्रेस पार्टी को ऐसा करना चाहिए? उस समय कांग्रेस के नेता भूपेश बघेल हँस रहे थे जबकि उन्हें कहना चाहिए था कि ऐसे शब्दों का प्रयोग न करिए। अब जनता हिसाब लेगी इस बात का, कि क्यों आप ऐसे व्यक्ति को चाहते हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ेंगे। जो कुछ कांग्रेस पार्टी ने किया है जनता उनसे जवाब पूछेगी और इस बात का हिसाब लेगी कि ऐसे शब्द का प्रयोग कांग्रेस नेता चरण दास महंत द्वारा क्यों किया गया?

जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार पाध्याय, विनायक नातू, अलका बाघमार, अरविंदर खुराना, मंत्री आशीष निंमजे,दीपक चोपड़ा, नीलेश अग्रवाल मनोज सोनी मीडिया प्रभारी राजा महोबिया शह प्रभारी राकेश दुग्गड, अजय तिवारी मंडल अध्यक्ष मदन वढई, डॉ सुनील साहू विजय ताम्रकार रजा खोखर चैनसुख भट्टर राहुल पंडित मनोज शर्मा नीतू श्रीवास्तव रोशनी साहू हेमलता साहू बंटी चौहान अनुपम मिश्रा अमित पटेल उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *