फायनेंस करने की आड़ में धोखाधड़ी

दुर्ग । फायनेंस करने की आड़ में धोखाधड़ी करके बैंक खाते से 47 लाख रू. निकालने का मामला सामनेे आया है। बैंक खाते से निकाली गई रकम एक ऐसे खाते में ट्रांसफर की गई है जिसका खाताधारक से किसी भी तरह का कोई व्यवसायिक संबंध नही है। इस मामले की लिखित शिकायत मोहन नगर थाने मे की गई है।
जानकारी के अनुसार सिकोला भाठा जयंती नगर निवासी अखिलेश कुमार गुप्ता पिता स्व. बद्री प्रसाद गुप्ता सिरसा खुर्द जेवरा सिरसा स्थित हनुमत पेडी प्रोसेसर के संचालक है। भुवाल फाइनेंस एण्ड ब्रोकर्स नामक फर्म से रूपेश जैन संबंध रखते हैं। रूपेश जैन ने उनके भाई की फर्म हनुमत राईस इन्डस्ट्रीज को 6 अप्रेल 2023 को भुवाल फाइनेंस एण्ड ब्रोकर्स से 40 लाख रू. दिलाए थे। हनुमत राईस इन्डस्ट्रीज ने 19 मई 2023 को 40 लाख रू.वापस कर दिए। रकम वापसी के बाद उन्होने हनुमत राईस इन्डस्ट्रीज को इसके लिए बनाए गए हुण्डी व चेक भी वापस कर दिए। इस विश्वास के आधार पर प्रार्थी ने भी 67 लाख की हुण्डी बनाई और चेक दिया। रूपेश जैन द्वारा दो माह पहले हुण्डी और चिट्ठी तथा चेक बनाया गया लेकिन चेक में कोई नाम नही लिखा गया। यह कहा गया कि जिस फर्म से रूपए ट्रांसफर होंगे उसका नाम लिखवा लेंगे। इसके बाद रूपेश जैन लगभग दो माह तक रूपए ट्रांसफर करने के लिए टाल मटोल करते रहे लेकिन न ही रकम ट्रांसफर की और न ही हुण़्ड़ी व चेक को वापस किया।
शिकायतकर्ता अखिलेश गुप्ता का कहना है कि 22 मार्च 2024 को मेरे खाते से 47 लाख रू. निकाल लिए गए। मैने तत्काल जाकर बैंक में संपर्क किया और इसकी शिकायत की। बैंक द्वारा मेरे खाते में रकम डाल दी गई है। अखिलेश गुप्ता का कहना है कि मेरे खाते से रकम राजू रेडिमेड के खाते में ट्रांसफर कर दी गई थी। राजू रेडिमेड फर्म से उनका किसी तरह का व्यवसायिक संंबंध नही है और न ही उन्हें जानते है। उन्होने कहा कि रूपेश जैन द्वारा मेरी हुण्डी में नगद लिखवाया गया है और दूसरे के खाते में रकम ट्रांसफर करके धोखाधड़ी की। मोहन नगर थाना प्रभारी आकांक्षा पांडे ने बताया कि भुवाल फाइनेंंस एन्ड ब्रोकर्स के रूपेश जैन के विरूद्ध अखिलेश गुप्ता द्वारा धोखाधड़ी की शिकायत की गई है। इससे संबंघित पक्ष को नोटिस दिया जा रहा है। जांच के बाद इस मामले में दोषी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *