दुर्ग उतई से राजनांदगांव समदा अस्पताल में ड्यूटी जा रहे डॉक्टर की कार को ट्रक चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे कार चालक को चोटे आई और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, वहीं कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल के पिता की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण बैंक के सामने उतई निवासी अश्विनी कुमार चंद्राकर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल अस्पताल नेहरू नगर भिलाई का डायरेक्टर है। 29 मार्च की सुबह 8:00 बजे उसका पुत्र डॉ धर्मवीर चंद्राकर अपनी कार क्रमांक ग 07 सी एल 5224 से उतई से राजनांदगांव समदा अस्पताल ड्यूटी जाने निकला हुआ था। पुलगांव चौक के पास पहुंचा था तभी दुर्ग की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 07 बी एस 9524 का चालक अपने ट्रक को दुर्ग की ओर से तेज रफ्तार से लाया और कार को टक्कर मार दिया। इससे धर्मवीर चंद्राकर के दाहिने पसली एवं सिर में चोटे आई। उसे तुरंत एंबुलेंस बुलाकर चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल नेहरू नगर में भर्ती किया गया ,जिसका इलाज जारी है। इस घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।