नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र में जारी विकास कार्यों का जायजा आज आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने लिया। उन्होंने अधिकारियों को ठगडा बांध के सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए और इसके लिए कामगारों की संख्या बढाए जाने की समझाइश भी उन्होंने दी।उन्होंने कहा की वार्डो के अंदुरुनी सड़को की स्तिथि सुधारने के लिए विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा निरन्तर भूमिपूजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर वासियों को मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ-साथ आवागमन और मनोरंजन की बेहतर व्यवस्था करना निगम की महती जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी का अधिकारी गंभीरता से निर्वहन करें। उन्होंने कहा की इन कार्यों को समय सीमा पर पूर्ण करने के साथ गुणवत्ता का ध्यान भी अधिकारी रखें। इस दौरान उन्होंने निगम ठेकेदार की मौजूदगी में अस्पताल वार्ड 28 स्थित हनुमान मंदिर से सांखला की दुकान तक जारी सड़क सीमेंटीकरण का जायजा भी लिया। इसके अलावा आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने वार्डो के अंदुरुनी क्षेत्रों का जायजा लेते हुए अधिकारियों के साथ ठगड़ा बांधा सौन्दर्यकरण निर्माण कार्य को देखने पहुँचे,उन्होंने मौजूद अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा ठगड़ा बांध में सौंदर्यीकरण के सभी कार्य के लिए काम करने वालो की संख्या बढ़ाये ताकि निर्माण कार्य मे गति आए व जल्द पूरा किया जा सकें। निरीक्षण के दौरान संबधित अधिकारियों ने बताया कि समतलीकरण और पाथवे, पेवर ब्लाक वर्क,फेंसिंग लेआउट सहित अन्य निर्माण का काम प्रारंभ है। अधिकारियों ने बताया कि 7 करोड़ 28 लाख से ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण के शेष बचे कार्यों को कराए जा रहा है।गौरतलब है कि नगर निगम द्वारा ठगड़ा बांध के संरक्षण, संवर्धन व सौंदर्यीकरण के लिए 16.27 करोड़ की योजना तैयार की गई है। पूर्व में शासन से प्राप्त अनुदान से आईलैंड, रिटेनिंग वॉल, गहरीकरण, एप्रोज ब्रिज, वॉकिंग ट्रेक हेतु बाउंड्री आदि कार्य पूर्ण किए जा चुके है।उन्होंने कहा कि है कि ठगड़ा बांध के कार्य निगम की पहली प्राथमिकता में है।ब्याज मद से होगा सौंदर्यीकरण। शासन ने ठगड़ा बांध के लिए नगर निगम में ब्याज मद की शेष राशि से 4.80 करोड़ व अधोसरंचना मद से 2.58 करोड़ व्यय की स्वीकृति दी है। इस प्रकार कुल 7.38 करोड़ राशि से शेष कार्य पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। पूर्व के कार्य शासन के अनुदान से किए गए हैं।यह कार्य कराए जाएंगे।शेष राशि से रेल्वे साईट में चेनलिंक फेंसिंग कार्य, डेक, व्यू पांईट में पेवर ब्लॉक, पाथवे व बांध के चारो ओर पाथवे, लैंड स्केपिंग व विद्युतीकरण कार्य, आईलैंड, लैंड स्केपिंग व विद्युतीकरण कार्य, उद्यान का विकास, वृक्षारोपण, इनलेट पांईट में एप्रोच ब्रिज का निर्माण, आईलैंड तक एप्रोच ब्रिज का निर्माण कार्य। आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने ठेकेदार को तीन माह में पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिये गए है। बता दे कि पिछले सप्ताह महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने संबंधित इंजीनियरों की बैठक लेकर ठगड़ा बांध का काम हर हाल में तीन महीनें में पूरे कराने के हिदायत दी है। निरीक्षण के दौरान आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने इंजीनियर्स को हर दिन काम के निरीक्षण के लिए निर्देशित किया।