छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बहुप्रतीक्षित कांग्रेस भवन के लिये चिन्हित जमीन का भूमि पूजन किया, इस भूमि पूजन के साक्षी पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, प्रभारी मंत्री मोहमद अकबर, कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर व अन्य दुर्ग भिलाई के जिला पदाधिकारीगण । मंचासीन अतिथियों के स्वागत के बाद मुख्यमंत्री ने अपने भाषण से प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और वीर सावरकर के साथ मोहम्मद अली जिन्ना के द्वारा किये गए कार्यों की तुलनात्मक जानकारी आमजनता को दी । आम सभा को संबोधित करने के बाद सीएम भुपेश बघेल ने भिलाई ओलंपिक प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों में जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया ।।मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि 14 नवम्बर को हम बाल दिवस के रूप में मनाते हैं, और उनके योगदानों से भारत आगे बढ़ा है, और हम सभी बे उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया है,, धर्मांतरण के मुद्दे पर उन्होंने भाजपा को घेरते हुए कहा कि इन्हीं के कार्यकाल में सबसे ज़्यादा चर्च बने हैं और 15 साल तक लोग ठगाए हैं अब नहीं ठगाएँगे ।