अंजोरा ग्राम गनियारी दोहरे हत्याकांड का मामला,, गांव में सनसनी,,,,,,

दुर्ग के ग्रामीण क्षेत्र में डबल मर्डर का मामला सामने आया है,जहा दादी और पोती की धारदार हथियार से निर्मम हत्या की गई है,एक ही परिवार में दो लोगो की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है,पुलिस की टीम हत्या के कारणों सहित आरोपी की पतासजी में जुट गई है,

दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी में साहू परिवार के दो लोगो की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई है,मृतिका राजबती साहू (62 वर्ष) और सविता साहू(17 वर्ष) है,आरोपी ने बड़े ही निर्ममता से घटना को अंजाम दिया है,ग्राम गनियारी के सड़क किनारे मौजूद घर पर मृतिका रहा करती थी जिसे अकेले होने के कारण पोती सविता रात में सोने आती थी,मृतिका सविता साहू 11 वी कक्षा की छात्रा है,वही गांव में ही इस परिवार के 5 मकान है,मृतिका राजबती का पति अर्जुन साहू रायपुर मंत्रालय में भृत्य का कार्य करता है तो वही मृतिका राजबती के 4 बेटे है,जिनमे से सबसे छोटा बेटा एक अपराध में जेल में बंद है तो वही बाकी के 3 बेटे गांव में ही अलग अलग मकानों में रहकर अपना गुजर बसर करते है,,अक्सर दादी के अकेले होने पर पोती रात को सोने आया करती थी,आज सुबह जब मृतिका का बड़ा बेटा घटना स्थल वाले घर पर मवेशियों को चारा देने पहुंचा तब इस घटना की जानकारी हुई,,घर के बाहर खुले पानी टंकी के पास फैले खून से घर के भीतर घटना होने की आशंका से दरवाजा खोलने पर हत्या की जानकारी हुई,,तत्काल परिवार के बाकी सदस्यों सहित ग्रामीण पहुंच गए इसकी सूचना पुलगांव थाना को दी गई,,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है,डॉग स्क्वाड के अलावा फोरेंशिक एक्सपर्ट भी मौके पर जांच कर रही है,पुलिस जांच के सभी तरीके अपना रही है,,मृतिका राजबती को घर के बाहर खुली पानी टंकी के करीब वार कर मारा गया है और उसे घसीटते हुए भीतर कमरे में ले जाया गया है,वही घर के सबसे आखरी कमरे में मृतिका सविता साहू का शव खून से लतपथ पड़ा हुआ है जिसके पैर और गले कपड़े से बंधा हुआ है,वही घर में किसी प्रकार की कोई लूटपाट या चोरी नही हुई है जिससे हत्या के कारणों का पता चल पाए,गांव में किसी से भी कोई विवाद ना होने की बात भी सामने आ रही है,,पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की जांच कर रही है,दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला भी मौके पर पहुंचकर मुलायजा लिया,,सूत्र दुर्ग पुलिस ने संदेह के आधार पे 10 से 15 लोगो से कड़ी पूछ ताछ कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *