ब्लॉक कांकेर के ग्राम नारा मे महानदी के तट पर स्थित शिव धाम में जनसेवा संस्था के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारियों का सम्मान किया गया, जन सेवा संस्था जो कि रक्तदान, नारी सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, और निःशक्त की सेवा के लिए अन्य विभिन्न क्षेत्र पर कार्य कर रही है। जनसेवा संस्था के तत्वाधान में नारी के सम्मान व उनको आगे बढ़ाने के लिए 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाओं के लिए सम्मान कार्यक्रम 7 मार्च को रखा गया था, महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जैसे कि आलू दौड़, कुर्सी दौड़, रस्सी खींच इन सभी कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा इस खेल मे भाग लिए प्रतिभागी विजेता महिलाओ को अतिथीयों क़े कर कमलों से पुरुष्कार वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ हमारे बीच उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्ति महिला पर्यवेक्षक श्रीमती अहिल्या ध्रुव, अध्यक्षता कर रहे श्री ईश्वर कुमेटी जनसेवा सदस्य बागोडार, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम सरपंच श्रीमती बसंती पोया, के कर कमलो से शिव धाम में स्तिथ शिवजी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर व स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर राज्य गीत के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया! तथा नारियों के सम्मान में हमारे बीच उपस्थित पुरुषों के द्वारा प्रत्येक नारी को तिलक, बैच,व गमछा प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। यह सम्पूर्ण कार्यक्रम जन सेवा संस्था बागोडार के सदस्यों व ग्राम पंचायत नारा के नेतृत्व मे किया गया। जो कि यह जनसेवा संस्था बागोडार के साथ साथ ग्राम पंचायत नारा के सरपंच जी भी बधाई के पात्र है जिन्होंने नारियों के सम्मान के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करवाए। इस कार्यक्रम में रामशरण साहू,सुदामा पटेल,अनंत कलिहारी, आदोराम सार्वा, RHO पुरषोत्तम सिन्हा, रूपधर जैन,सोनीलाल जैन,बंशी साहू, हायर सेकेण्डरी स्कूल मूरडोंगरी से शिक्षिका पुष्पांजलि ठाकुर,कमला सिन्हा,सुरेखा निषाद,कमल सिन्हा,प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से किरन सिन्हा व सीमा बघेल,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महेश्वरी जैन, लेमंतीन,राधिका जैन,नीलिमा नारंगे, मितानिन जयबत्ती जैन,अहिल्या साहू,सरिता निषाद,रामदुलारी,मंटोरा, तथा ग्राम से आए ग्रामवासी व महिलाएं उपस्थित थे।