राज्य परियोजना कार्यालय राज्य समन्वयक श्री राजकुमार चापेकर जी के सफल निर्देशन से आयोजित इस कार्यक्रम में कांकेर जिला शिक्षा अधिकारी श्री भुवन जैन , कांकेर जिला परियोजना समग्र शिक्षा से APC दिनेश नाग जी के निर्देशन में कांकेर जिले में चयनित हुनर के झोला नोडल स्कूल शासकीय प्राथमिक शाला माटवाड़ा लाल पटेलपारा में हुनर के झोला का प्रदर्शन एवं साथ ही न्योता भोजन का आयोजन किया गया। हुनर का झोला नोडल शिक्षक श्रीमती पूर्णिमा गेडाम ने बताया कि राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत प्रदर्शन शाला के रूप में हुनर का झोला जिसका उद्देश्य गणित एवं विज्ञान विषय को बढ़ावा देने के लिए एवं बच्चों को खोजी प्रवृत्ति बनाने एवं वैज्ञानिक क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें आसपास के 10 स्कूलों में गणित एवं विज्ञान T.L.M. का निर्माण कर किया गया इस प्रदर्शिनी के दौरान सभी प्रतिभागी बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए प्रेरित करना है। इस प्रतियोगिता में 10 स्कूल के सभी बच्चों के साथ शिक्षकों ने भाग लिया। साथ ही स्कूल में न्योता भोज का आयोजन किया गया। जिसमे जिला शिक्षा अधिकारी श्री भुवन जैन ने प्राथमिक व माध्यमिक शाला के बच्चो के साथ जमीन में बैठकर न्योता भोज किया। और इस आयोजन की प्रशंसा किए।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष , सदस्य एवं ग्राम वासियों का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री भुवन जैन,संकुल समन्वयक श्री लक्ष्मीकांत साहू, श्री नंदकुमार अडभैया, शांति नरेटी, श्रीमती तिवारी,पूर्णिमा गेडाम (प्र.अ.),उत्तम कुमार वर्मा,शंभूनाथ भास्कर,दीपिका कोड़ोपी (प्र.अ.),पुष्पलता जैन,अहिल्या परचापी,जगदम्बा कोरेटी, इति जैन,ममता वर्मा,कौरीना श्रीवास्तव,मीनाक्षी सोनी,गीता यादव,रामनाथ कुंजाम,भगवती ठाकुर,रजनीश मंडावी,हेमेश्वरी मंडावी,कैलाश साहू, प्रिया शर्मा,खिलेंद्र पटेल,सरस्वती उईके,सोमेश्वर सिन्हा,विपिंद्र प्रधान,श्री डडसेना जी उपस्थित थे।