भिलाई। बाल दिवस के अवसर पर आज वन विभाग दुर्ग के द्वारा वन मितान जागृति शिविर का आयोजन दुर्ग के तालपुरी स्थित ऑक्सीजोन में किया गया,इस जागृति शिविर में स्कूली बच्चो ने वन संपदा के बारे में जाना व समझा। वही इस शिविर में सामाजिक संस्था द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित बच्चो को वन्य प्राणियों के बारे में जानकारी भी दी गई। वही स्नेक रेस्क्यू की टीम ने भी वहाँ उपस्थित बच्चो को साँपो की प्रजातियों के बारे में जानकारी भी दी।