विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा मसीही समाज द्वारा अवैध तरीके से धर्मांतरण कराए जाने और अवैध चर्च संचालित होने पर जमकर आक्रोश जताया,,इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे बजरंग दल के नेताओं ने जिला प्रशासन से अवैध संचालित चर्चो पर कार्रवाई की मांग कर चेतावनी भी दी…

दुर्ग शहर में आए दिन धर्मांतरण को लेकर कई मामले सामने आए है वही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कई बार शासन प्रशासन से मौके पर पहुंच शिकायत भी दर्ज कराई जिसके चलते पिछले दिनों रविवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसमे पत्थर बाजी किए जाने की शिकायत लेकर उन पर कार्रवाई की मांग की ओर साथ ही जिला प्रशासन को अपनी चेतावनी भी दी की अगर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती तो मजबूरन हमे ही खुद करवाई करने बाध्य होना पड़ेगा,,इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे बजरंग दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर प्रशासन का ध्यान अपनी ओर कराया,,,

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति की पूरी टीम एवं मातृशक्ति विभाग संयोजीका शशि बंछोर जी, रानी साहू जी, प्रीति तिवारी,अंकिता तिवारी, सीमा पटेल,अंजलि पटनायक, मंजू टांडी,सुसमा,सरोज,श्वेता ओझा,सोनम यादव, पुष्पलता,चंद्राकर,छाया तिवारी,मधु कसेर,सावित्री यादव,सीता यादव,सरला चौहान,कंचन राजपूत,पिंकी,अनिता ठाकुर,श्रुति साहू,मुस्कान साहू,योगिता साहू,जया साहू
,यशोदा ठाकुर, मांशी ठाकुर ,रीना ठाकुर,विद्या सिन्हा,
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा आज के ज्ञापन मे
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा जी का आवाहन है संपूर्ण छत्तीसगढ़ धर्मांतरण मुक्त होगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से बजरंग दल के विभाग संयोजक शैलेंद्र सोनी, विभाग सह संयोजक रामलोचन राकेश तिवारी
जिला उपाद्यक्ष ऐश्वर्य सोनी, ज़िला सहमंत्री बबलू सिंग, विमलेश तिवारी, प्रवीण राव,विजय दुबे,ज़िला संयोजक सौरभ देवांगन,ज़िला सह संयोजक खेमलाल सेन टिक्कू निषाद, रवि साहू, पिंटू जाल,अखाड़ा प्रमुख पुष्पराज सिंग, सम्पर्क प्रमुख जीवेश उपाध्याय, सुरक्षा प्रमुख आदित्य नारायण सिंग, गौरक्षा प्रमुख अरुण शर्मा, विद्यार्थी प्रमुख रोहित सिंह,नगर अध्यक्ष सुनील वैष्णव,रोशन गुप्ता,नगर संयोजक मयंक शर्मा, सह संयोजक बलदाऊ साहू, नरसिंह सिंहा,यश देवांगन,राकेश देवांगन,कमल
कमलेश,रोहित,आयुष,सविन,
रौशन सिंह ,गौरव जैन,रमेश दुबे,बलदाऊ साहू ,गोपाल यादव, प्रवीण सिंहा,खिमेंद्र,पवन कशेर,चमन कुंभकार, तारेंद्र साहू,दाऊ सोनकर,राजेश चौहान, यष्मीत सिंह,कमल देशमुख,
पंकज,आयुष ,राज, डिस्को,दीपक,चिंटू,भरत यादव,नीलेश कश्यप,विकास,भरत यादव,भोला साहू, नीलू,अजय,दिनेश साहू ,लखेश्वर प्रसाद,गोविन्द कसेर ,चमनराज कुंभकार, लक्की बिजेवार,जितेंद्र चक्रधारी,यशवंत साहू, केदार,पिंटू,राज खरोले,प्रचंड,किशन,निखिल यादव, शंकर,शिवा,शोनु साहू ,लक्की, गजेंद्र,लोकेश, दीपेश ,छोटू,आदर्श,शंकर यादव ,विजू, लक्की,
निलेश निषाद , राहुल निषाद , गौरव निषाद , वरुण निषाद निखिल साहू, प्रोसोत्तम, विक्की , नागेश , सागर देशमुख , सागर निषाद,दीपक कमल ,करन साहू,निखिल यादव
ऋषि, बॉबी , बाउ , समीर, छोटू, मोहित, thaneshvar, किशन, राकेश पंकज पटेल, ओमप्रकाश, राकेश यादव जितेश् nirmalkar, साहिल, कौशल, हर्स, गौरव, भरत यादव, राज खरोले, शुभम,लक्की, कामेश्वर, सूरज, , विकाश निषाद, चुम्मन , पोसन सेन ,खिलावन , राहुल , भुरू, लक्की मणिकपुरी , निलेश,, अनुज ,लेखराम, रूपेश, नोमेंद्र, राज, अखिल पाल,रामायन , सत्तू, गोलू, श्रीराम, करण, राहुल , ओंकार, शिवम ,विराट, मुन्ना , किसन , श्याम, शिवम पटेल, यससु, कंहा पटेल भूपेश, लक्ष्मी,
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए