दुर्ग। कोतवाली थाना में एक पक्ष ने 5 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी में की गई धोखाधड़ी को लेकर दूसरे पक्ष पर अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
प्रॉपर्टी के नाम पर 5 करोड़ से भी ज़्यादा की धोखाधड़ी आरोपी ने प्रार्थी के साथ की है। प्रार्थी दिनेश टावरी टायर दुकान का संचालक है। प्रार्थी ने आरोपी अनाल होंडा भिलाई के संचालक से शोरूम एवं अन्य प्रॉपर्टी को लेकर लगभग 11 करोड़ में सौदा तय किया था, तथा प्रार्थी ने 5 करोड रुपए दे दिए थे। प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने का वादा करने के बाद भी आरोपी टालमटोल कर रहा था, वही टैक्स तथा अन्य दस्तावेज में भी गड़बड़ी थी। कुछ चेक भी बाउंस हो रहे थे। इस पर परेशान होकर प्रार्थी ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन ने बताया कि अनाल होंडा के संचालक आरोपी तरुण चावला एवं संगीता चावला के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है, और जांच प्रारंभ कर दी गई है।जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा ।