दुर्ग शहर के पोटिया चौक में एक ठेले में समोसे चाय के दुकान लगाने वाली विधवा महिला ललिता साहू उम्र लगभग पचास वर्ष के ऊपर मोहम्मद इरफान ने 7 हजारों रुपए के समोसे उधारी खाने के बाद महिला द्वारा पैसा मांगने पर युवक द्वारा नशे में महिला के ऊपर खोलता तेल को उड़ेल दिया,, महिला गंभीर रूप से घायल हो गाई और पैसे के अभाव में 4 दिन का इलाज के बाद घर पर पढ़ी है,, अभी तक किसी जनप्रतिनिधि ने पीड़िता की शुध भी नहीं ली है,, मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल तो भेज दिया गया है,, लेकिन प्रश्न पुलिस प्रशासन पर भी उठता है, जिसने इस मामले को उजागर नही होने दिया।।।