दुर्ग। ट्रक चलाने के दौरान चालक को झपकी आ जाने से ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इससे चालक को गंभीर चोटे आई । उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने 304 ए के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि फरदडीह सुरेगांव जिला बालोद निवासी करण कुमार आरदा ने शिकायत दर्ज कराई कि वह ट्रक में हेल्परी का काम करता है। 22 फरवरी को ट्रक क्रमांक सीजी 07 ए वाई 7788 के चालक पिंकेश्वर धोबी के साथ रात लगभग 8:00 बजे ट्रक में बैठकर रायपुर से कच्चे डौंडी की तरफ आ रहे थे। ट्रक को ड्राइवर पिनकेश्वर चला रहा था।आधी रात को बोरीडीह पाउवारा जाने वाले रोड पर पिंकेश्वर धोबी को झपकी आ गई। इससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और ट्रक रोड के किनारे पेड़ से जा टकराया। इससे ट्रक के सामने का हिस्सा चिपक गया। इस घटना में ड्राइवर पिंकेश्वर ट्रक में फंस गया और स्टेरिंग में फंस जाने और चोट लगने से गंभीर स्थिति में उसे ट्रक से निकाल कर दुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। हेल्पर साइड में बैठे होने के कारण प्रार्थी को मामूली चोटे आई।