दिनांक 23.02.2024 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि कुछ जूआडियान के द्वारा होटल सागर इंटरनेशनल के रूम नंबर 225 मे तास के 52 पत्ती से रूपये पैसे का हारजीत का दाव लगाकर कट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है मुखबिर सूचना से थाना प्रभारी महोदय प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पाण्डेय एवं वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया ततपश्चात एसएचओ महोदय आकांक्षा पाण्डेय प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक के हमराह मे उप निरीक्षक पारस ठाकुर, प्रधान आरक्षक संतोष कुमार शर्मा क्रमांक 1344, आरक्षक क्रांति शर्मा क्रमांक 511, शकील खान क्रमांक 48, विश्वजीत टंडन क्रमांक 1721, तारकेश्वर साहू क्रमांक 1806 के एवं गवाह राहुल उके तथा नितेश जैन को नोटिस देकर मुखबिर सूचना से अवगत कराकर साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान होटल सागर इंटरनेशनल के रूम नंबर 225 पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया । जो जुआडियान तास के 52 पत्ती से रूपये पैसे का हारजीत का दाव लगाकर कट पत्ती नामक जुआ खेलते पकडे गए जिनसे नाम पता पूछने पर एवं फड तथा उसके पास से
क्रमश 1. द्वारिका साहू पिता स्व मिर्घी साहू उम्र 63 साल निवासी मधुबन नगर बोरसी के फड से 24,500 रूपये एवं पास से 2500 रूपये
- नवीन जैन पिता टी.सी. जैन उम्र 49 साल निवासी पोटियाकला आनंद विहार पद्मनाभपुर के फड से 28,300 रूपये एवं पास से 1700 रूपये
- सुनील जैन पिता लक्ष्मीचंद जैन उम्र 50 साल निवासी महावीर कालोनी थाना सीटी कोतवाली दुर्ग के फड से 21,200 रूपये एवं पास से 3800 रूपये
- चुन्नी लाल जैन पिता स्व भंवर लाल जैन उम्र 32 साल निवासी ब्राम्हण पारा दुर्ग थाना सीटी कोतवाली दुर्ग के फड से 42,000 रूपये एवं पास से 8000 रूपये
- एस.आर. बंधु पिता बंशीलाल बंधु उम्र 60 साल निवासी क्वाटर नंबर 12 सडक 15 बी थाना भिलाई भट्ठी दुर्ग के फड से 29,800 रूपये एवं पास से 2200 रूपये कुल जूमला रकम 1,64000 रूपये एवं 52 पत्ती ताश मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 5 छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पाये जाने से दिनांक 23.02.2024 को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
जमानतीय अपराध होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में सीएसपी आईपीएस चिराग जैन,डीएसपी क्राइम मणिशंकर चंद्रा,मोहन नगर प्रभारी अकांछा पांडे,सीएसपी टीम जावेद खान,मनीष अग्निहोत्री,गौर सिंह,नासिर बक्स,कमलेश यादव की अहम भूमिका रही ।