र्साइंस कालेज दुर्ग के विद्यार्थियों ने सीखे पुस्तकालय आधुनिकी, कम्प्यूटरीकरण एवं स्वचालन से संबंधित कौषल


शा. वि. या. ता. पीजी महाविद्यालय दुर्ग के पुस्तकालय विज्ञान विभाग के द्वारा पी. एम. उषा द्वारा प्रायोजित पुस्तकालय स्वचालन पर पांच दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला का सफल आयोजन हुआ। इस कार्यशाला के आयोजक सचिव डाॅ विनोद अहिरवार ने इस कौशल विकास कार्यशाला के समापन समारोह के अवसर पर जानकारी देते हुये बताया कि, इस कार्यशाला में पुस्तकालय स्वचालन से संबंधित प्रमुख साफ्टवेअर जैसे- सोल, कोहा, लिव्सिस इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में कम्प्यूटर हार्डवेअर एवं नेटवर्किंग, साईबर सेक्योरिटी, वेब ब्राडजिंग, क्लाउड कम्प्यूटिंग इत्यादि विषयों पर भी विद्यार्थियों को प्रशिक्षित अच्छी तरह प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला में लायब्रेरी आटोमेशन के साथ-साथ ई-सूचना स्रोतों के संग्रह को विकसित करने के उद्देश्य जे. गेट के बारे में आनलाईन प्रशिक्षण दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ एम. ए. सिद्दीकी ने कार्यशाला की सफलता हेतु पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग को बधाई देते हुये विद्यार्थियों के कौशल विकास हेतु इस प्रकार के आयोजन को भविष्य में करते रहने हेतु कहा। डाॅ सिद्दीकी ने इस कार्यशाला से अर्जित कौशल के माध्यम से पुस्तकालय सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने हेतु प्रयास करने को कहा। ग्रंथालय समिति के संयोजक डाॅ ए. के खान ने उक्त कार्यशाला में सम्मिलित होने वाले प्रशिक्षकों, विद्वानों के उचित मार्गदर्शन में पुस्तकालयों को स्वचालित करने हेतु कौशल विकसित करने में उक्त कार्यशाला के सफल आयोजन की उपयोगिता की सराहना की एवं विद्यार्थियों से इस कौशल का उपयोग कर पुस्तकालय सेवा देने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यशाला में विद्या कम्प्यूटर संस्थान दुर्ग के संचालन श्री महेन्द्र पाल सिंह, शासकीय महिला पालीटेक्निक महाविद्यालय रायपुर के ग्रंथपाल श्री प्रवीण कुमार देवांगन, विद्या कम्प्यूटर संस्थान के प्रशिक्षक श्री दुर्गा निषाद, इन्फरमेटिक्स संस्थान के प्रशिक्षक डाॅ महेन्द्रनाथ सरकार, एविअर लिमिटेड की प्रशिक्षक स्निग्धा ने इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया। इस कार्यशाला का आयोजन पी. एम. उषा फंड से किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ राजलक्ष्मी पाण्डेय ने किया। कार्यशाला में संतोष कुमार चन्द्राकर, अनुराग पाण्डेय एवं ललिता श्रीवास का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है, कि सांइस कालेज का पुस्तकालय पूर्णतः स्वचालित एवं आरएफआईडी तकनीकि से लेस एक आधुनिक पुस्तकालय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *