दुर्ग। सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे 12 आरोपियों को अंजोरा चौकी पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से नगदी रकम ताश पत्ती जब्त की गई है। अंजोरा चौकी प्रभारी रामनारायण ध्रुव ने बताया कि सुनसान जगह पर गुरुवार की रात को 12 आरोपी जुआ खेल रहे थे। मुखबिर से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने 12 लोगों को पकड़ा। इनके पास से 34,530 रुपए नगद तथा ताश पत्ती जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ एक्ट की धारा 3 के तहत कार्रवाई की गई है।