अवैध खनन पर कार्रवाई से अवैध खनन व परिवहनकर्ताओं में मचा हड़कंप

दुर्ग,,खनिज महकमा द्वारा लगातार दबिश देकर की जा रही कार्रवाई से जिले के अवैध उत्खनन व परिवहनकर्ताओं में हड़कंप है। विभाग की टीम ने कल अवैध खनिज परिवहन करते 2 वाहनों को पकड़े है। इन दोनों वाहनों में अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा था। दोनों वाहन मालिकों से 40 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। मामले में खनिज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में विभाग की टीम ने खनिज निरीक्षक भरत बंजारे के नेतृत्व में आज मचांदूर, जामगांव आर सहित विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर जांच की। इस दौरान बिना रायल्टी पर्ची के 2 वाहन पकड़ाए, 40 हजार रुपए जुर्माना किया वसूल अवैध रूप रेत परिवहन करते दो वाहन पकड़े गए। जिन्हें खनिज सहित जब्त कर मचांदूर एवं जामगांव आर थाना में पुलिस अभिरक्षा में दिया गया है। अवैध खनिज परिवहन करते पकड़े गए वाहनों में सीजी 07 सीजे 5258 एवं सीजी 07 ए व्ही 1728 शामिल है।गौरतलब कि जिले में एक भी रेत खदान चालू नहीं है इसका फायदा उठाते हुए कई लोगों अवैध खनिज उत्खनन एवं
परिवहन कर ऊंचे दाम पर रेत बेचकर मुनाफा कमाने की शिकायतें मिल रही है। इसके मद्देनजर कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर लगाम लगाने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस पर विभाग की टीम दबिश देकर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *