दुर्ग। शासकीय मैदान में खड़ी वाहन चालक से जबरन वाहन पार्किंग का पैसा लेकर अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी की शिकायत पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323 ,506 बी, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। कसारीडीह निवासी करण यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि वह कचांदुर स्थित गार्डन एको में कार्यरत है। उसकी संस्थान के लिए कुछ सामान लेकर कोई भी वाहन आता है तो कचांदुर बाजार चौक के सामने स्थित मैदान में वाहन को खड़ी करवाते हैं और जिस मैदान में वाहन को खड़ी करते वह मैदान शासकीय है, लेकिन वहां पर मौजूद यात्री प्रतीक्षालय में चाय नाश्ता का व्यवसाय करने वाले आरोपी राकेश मानिकपुरी ने कब्जा कर रखा है। जब प्रार्थी वाहन खड़ी करता है तो राकेश मानिकपुरी जबरन अवैध वसूली करता है। पूर्व में प्रार्थी ने कुछ खर्चा भी उसे दिया था लेकिन घटना दिनांक को आरोपी द्वारा जबरन पैसे की मांग की गई। जब प्रार्थी ने पैसा देने से मना किया तो आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी के साथ जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करते हुए सिर पर पत्थर से वार किया, जिससे प्रार्थी घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।