दुर्ग। भिलाई के कॉलेज में पढ़ने वाली बेटी को अपने गांव ले जा रहे पिता की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जीआरपी चौकी पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मर्ग कायम कर पुलिस विवेचना कर रही है।
रविवार की सुबह लगभग 11:30 बजे प्लेटफार्म नंबर पांच पर ट्रेन से कटी गोकुल प्रसाद रजवाड़े का शव पुलिस को मिला है। जीआरपी चौकी के विजय साय पैकरा ने बताया कि ग्राम पर्चा थाना बैकुंठपुर निवासी गोकुल प्रसाद रजवाड़े की बेटी छात्रावास में रहकर रुआबांधा स्थित एक निजी कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थी। गांव में ही एक शोक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम पर्चा के उपसरपंच तथा राशन दुकान चलाने वाले गोकुल प्रसाद अपनी बेटी को लेने भिलाई आये हुए थे। पहले पिता और बेटी ने होटल वाणी में खाना खाया। इसके बाद में ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर पहुंचे थे। इसी दौरान गोकुल प्रसाद रजवाड़े को पेशाब लगी और वह आसपास शौचालय नहीं होने पर वह प्लेटफार्म नंबर पांच पर खड़ी दुर्ग- अजमेर एक्सप्रेस में पेशाब करने चढ़ गए। इसी दौरान ट्रेन छूट गई और वह चलती गाड़ी से उतरने लगे । उतरने के दौरान हड़बड़ी में वह प्लेटफार्म और चक्की के बीच में आ गए। इससे गोकुल प्रसाद का सिर तथा पैर पूरी तरह कुचल गया और उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर जीआरपी पुलिस पहुंची। जब काफी देर तक पिता नहीं आए तब युवती ने उनके मोबाइल पर फोन लगाया तब पुलिस ने मृतक का फोन उठाकर उसे घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी दी थी और वे लोग गांव से पहुंच गए थे। शव का पंचनामा एवं पीएम करने के बाद शव को परिजन वापस गांव लेकर चले गए।