छत्तीसगढ़ की एक लाख से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका शासकीय कर्मचारी बनाए जाने की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे हैं,,, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका लगातार सभी विभागों के लिए कार्य करते आ रहे हैं ,,, जिसमें अभी महतारी वंदन योजना के कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है,, ऑनलाइन एंट्री करने में कार्यकर्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है स्वयं के खर्चे पर नेट और मोबाइल का इस्तेमाल कर रही है,,,परंतु फिर भी उनके कार्य के अनुसार उन्हें पर्याप्त वेतन नहीं दिया जाता,,, और शासकीय कर्मचारियों को मिलने वाले लाभ से भी वंचित हैं,, अपनी इन्हीं सब मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की अध्यक्ष गीता बाघ ने अपनी मांगों को लेकर संयुक्त कलेक्टर अरविंद कुमार एक्का को ज्ञापन दिया।।।।