दुर्ग. घर से ट्यूशन जा रही 12 वर्षीय छात्रा को रेत से भरे हाइवा ने बोरसी चौक पर कुचल दिया। इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने हाइवा को रोक लिया। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं हाइवा को जब्त कर लिया। पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम करीब 4.15 बजे की घटना है। 12 वर्षीय छात्रा साइकिल पर सवार होकर पाउवारा की तरफ से आ रही थी। इधर रिसाली की ओर से रेत से भरा हाइवा पौवारा की ओर जा रहा था। बोरसी चौक से हाइवा चालक ने बाईं ओर टर्न लिया। उसी समय बच्ची सामने आ गई और उसे हाइवा ने कुचल दिया। हाइवा के पहिए छात्रा के सिर से गुजर गया। इस दर्दनानक हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को देखते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हाइवा को घेर लिया और चालक की जमकर धुनाई की। भीड़ ने हाइवा में तोडफ़ोड़ कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को सभांला और चालक को अपने कब्जे में लिया। गाड़ी और चालक को थाना में रवाना किया।
यातायात पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली जिससे एक बच्ची की मौत हो गई है यातायात विभाग सिर्फ चलानी कार्यवाही में सबसे आगे रहती है वही नियमो की भी धजिया उड़ा रहे है ,,जिसके चलते बच्ची की मौत हो गई ।