दुर्ग धमधा स्थित एस आर हॉस्पिटल चीखली में आयुष्मान कार्ड से इलाज होने के पश्चात भी मरीज से पैसे की मांग की जा रही है,,,आपको बता दें कि यह पूरा मामला दुर्ग स्थित वार्ड क्रमांक 16 में बबलू देसलहरा जो की एक सफाई कर्मी है,, तबीयत खराब होने पर 12 फरवरी को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि यहां पर इसका इलाज संभव नहीं है मरीज को एस आर हॉस्पिटल चीखली में भर्ती किया गया,,,, जहां आयुष्मान कार्ड से इलाज की व्यवस्था उपलब्ध है परंतु इसके पश्चात भी मरीज के परिजनों से₹40 हजार सर्जरी वह ₹30 हजार दवाइयो के लिए मांगा जा रहा है,, हॉस्पिटल के इंचार्ज पांडेय के द्वारा कहां गया है कि किसी भी तरह का बिल भी नहीं दिया जाएगा,,, मरीज के परिजन ने मांग की है कि पैसा न दिए जाने पर मरीज को जान का खतरा है,, मरीज ने कलेक्टर को आवेदन के माध्यम से मांग की है कि मरीज को जल्द से जल्द शंकराचार्य जुनवानी अस्पताल में भर्ती कर दिया जाए जिससे वहां उसका सुरक्षित इलाज हो सके ।
जिसके लिए पीड़ित ने कलेक्टर, एसपी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवेदन दिया ।