उपभोक्ताओं को त्वरित,सरल,सुगम न्याय दिलाने के उद्देश्य से जिला सत्र/न्यायाधीश के मार्ग दर्शन में दुर्ग न्यायालय में नेशनल लोक अदालत शिविर लगाया गया जिसमे लगभग 4631 केस और 3500 पेंडिग केस रखा गया है उपभोक्ताओं को त्वरित,सरल,सुगम न्याय दिलाने के उद्देश्य को लेकर शनिवार को चौथी नेशनल लोक अदालत शिविर का आयोजन दुर्ग न्यायालय परिसर में किया गया है,जिसका जिले,प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन किया जा रहा इसी कड़ी में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वारा दुर्ग में नेशनल लोक अदालत आयोजित किया गया जिसमें सभी प्रकार के मामले हाउसिंग बोर्ड,सहारा इंडिया,बीमा,बैंक ,मोटर व्हीकल एक्ट,स्वास्थ्य बीमा तथा अन्य प्रकार के प्रकरण रखे गए है इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आशीष धारिया ने बताया कि दुर्ग जिला सत्र /न्यायाधीश संजय कुमार जयसवाल के मार्ग दर्शन में एक दिवसीय नेशनल लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे लगभग 4631 केस और पेंडिग 3500 केस रखे गए है जहा दोनो पक्ष आपसी समझौते के आधार पर प्रकरण का निराकरण करा सकते है। जिससे पक्षकारोंको शीघ्र,सुगम एवं सस्ता न्याय प्राप्त होगा। इस संबंध में न्यूज़ टीम को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आशीष धारिया ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी
– दुर्ग न्यायालय परिसर में लगा नेशनल लोक अदालत शिविर
– लोग लोक अदालत में समझौते के माध्यम से प्रकरण का निराकरण कराने पहुंच रहे
– इस बार लगभग 4631 केस और पेंडिग 3500 केस रखे गए है
-पक्षकार व उपभोक्ता स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित हो रहे है