विश्व हिंदू परिषद में मातृशक्ति प्रांत संयोजिका श्रीमती सरिता यादव का प्रवासी बैठक हुआ संपन्न

एक दिवसीय प्रवासी बैठक दुर्ग विभाग के राधा कृष्ण मंदिर नेहरू नगर भिलाई में मातृशक्ति की बैठक संगठन में मातृशक्ति की आवश्यकता एवं मातृशक्ति के कार्य महिला शिक्षा, आत्मनिर्भर नारी, बाल संस्कार केन्द्र का निर्माण एवं संचालन, सत्संग टोलियों का गठन व कार्यक्रमों का आयोजन कार्यकर्ताओं का चयन व कार्य सभी विषयों पर प्रांत संयोजिका श्रीमती सरिता यादव दीदी जी के द्वारा सविस्तार व प्रभावकारी ढ़ग से प्रबोधन दिया गया । सनातन समाज के सामने आने वाली सारी समस्याओं का समाधान बाल संस्कार एवं सत्संग के
द्वारा किया जा सकता है । आज सम्पूर्ण भारत एवं विश्व 22 जनवरी 2024 को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हर्षोल्लास एव आनंद का वातावरण निर्मित हुआ इसके लिए सनातन समाज का स्वस्फूर्त जागरूक होना है और सभी मातृशक्ति बहनो की सत्संग व भजन मण्लियों के द्वारा घर घर जाकर अक्षत, सुपाड़ी देकर निमंत्रण देना है । आज हमारे संगठन का 60 वर्ष पूर्ण होने वाला है 60 वर्ष पूर्ण होने पर हम सभी संगठन के पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं, व सदस्यों को लाखों की संख्या के साथ प्रदेश स्तरीय जनसभा कर सनातनी एकीकरण व जागरूकता का परिचय दे । बैठक में
विभाग मंत्री अनिल गुर्जर जी, विभाग सहसंयोजक राकेश तिवारी, जिला सह मंत्री बबलू सिंह विभाग संयोजिका शशि बंछोर, विभाग सह संयोजिका रानी साहू, दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका लक्ष्मी निषाद, सीमा पटेल उपस्थित रहे साथ ही मातृशक्ति की कुछ नए दायित्वों की घोषणा भी की गई।
जिला सह संयोजीका अंकिता तिवारी, जिला सत्संग प्रमुख लीना साहू, जिला सेवा प्रमुख प्रीति तिवारी, जिला सह प्रचार प्रमुख सरिता अग्रवाल, भिलाई नगर संयोजिका अंजलि पटनायक, भिलाई नगर सत्संग प्रमुख पुष्पा सिंह, वार्ड नंबर 61 संयोजिका भवानी सिंह, वार्ड 26 संयोजिका सावित्री कौशल, वार्ड 11 संयोजिका कुमारी साहू भिलाई से रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *