भव्य रूप से हुआ “एक शाम शहीदों के नाम” संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम

कोंटा- शुक्रवार की देर शाम कोंटा में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रम की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। अवसर था गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शबरी महिला शक्ति विकास संस्था कोंटा के तत्वाधान में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का। हाई स्कूल फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षाविद राजशेखर राय सर, M. सत्यनारायण सर ,खण्ड शिक्षा अधिकारी पी श्रीनिवास राव, वरिष्ठ भाजपा नेता उदय प्रकाश सिंह (लाला मामा), वेंकटरमना रेड्डी, राजगारू बाबू, एनएसयूआई नेता नमीर अली एवं कोंटा के समस्त पत्रकारगण शबरी महिला शक्ति विकास संस्था की अध्यक्षा अन्नू घोष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते सेवानिवृत शिक्षक एम सत्यनारायण ने नगर के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र – छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी विद्यार्थियों की विशेष अभिरुचि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी के मन में देश प्रेम की भावना को और प्रबल करता है। छात्रों को अपने उज्ज्वल भविष्य के और दृढ़ता पूर्वक अग्रसर होने की शुभकामनाएं दीं। शबरी महिला शक्ति विकास संस्था कोंटा के सभी सदस्यों को इस सफ़ल कार्यक्रम को आयोजित कराने पर बधाई दिया।

कार्यक्रम में आए कोंटा के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों के प्रस्तुति से दर्शकों के मन को खूब सराहा। कार्यक्रम में DAV स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, ज्योति कार्मेंट, स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी एवं हिंदी माध्यम, एकलव्य विद्यालय, कन्या माध्यमिक शाल अंग्रेज़ी माध्यम आईटीआई कोंटा, भेज्जी आश्रम, दरभागुडा आश्रम, एवं अन्य स्कूलों के टीमों ने भाग लिया । कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी स्कूल को प्रथम, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं डीएवी पब्लिक स्कूल को द्वितीय पुरस्कार एवं ज्योति कार्मेंट एवं दरभागुड़ा आश्रम को तृतीय पुरस्कार दिया गया । पुरुस्कारों का चयन मिले नम्बर के अनुसार निर्णायकों के नम्बर पर किया गया। साथ ही सभी भाग लिए टीमों को विशेष पुरस्कार दिया गया। आपको बता दें इस पूरे कार्यक्रम में सबसे अनोखा प्रस्तुती कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय कोंटा का रहा जिन्होंने हसदेव के जंगल को बचाने के उद्देश्य से डांस के माध्यम से वैश्विक एकजुटता दिखाने की कोशिश कर पेड़ को बचाने के लिए नृत्य किया । इस कार्यक्रम में शबरी महिला शक्ति विकास संस्था कोंटा के अध्यक्ष अन्नू घोष, सत्यावती नाग, पी विजयालक्ष्मी, दिव्यारानी, बी विजया, ममता ठाकुर, उषा ठाकुर, प्रतिभा, प्रमिला, विमला ध्रुव, रुकसाना खातून, यंग टीम के आसिफ़ खान और उनकी टीम मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *