दुर्ग पुलिस विभाग में मची हलचल,,
दुर्ग एसएसपी ने किए दनादन तबादले,,
सुबह 25 फिर देर शाम आई 56 की लिस्ट,,
24 घंटे के अंदर 80 से ज़्यादा इधर से उधर,,
सुबह की लिस्ट में 24 आरक्षकों के बदले गए थाने और एक को यातायात विभाग,,
दूसरी लिस्ट में 56 में से 23 लाईन अटैच,,
24 के बदले गए थाने और 6 यातायात,,
4 को भेजा गया एसीसीयू,,
किसी आरक्षक ने जताई थी इच्छा तो किसी की थी शिकायत,,