एक करोड़ हिंदुओं तक पहुंचेगा विहिप:विश्व हिंदू परिषद का राष्ट्रव्यापी हित चिंतक अभियान आज से शुरू, खंड स्तर पर बनाई गई है टोली

विश्व हिंदू परिषद का राष्ट्रव्यापी हित चिंतक अभियान आज छह नवंबर से शुरू हो गया है। 20 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के जरिए विहिप के कार्यकर्ता एक करोड़ हिंदुओं के बीच पहुंचेंगे। इसके लिए खंड स्तर पर टोलियां बनाई गई हैं जो आज से रवाना हो गई हैं। यह एक लाख गांवों में पहुंचेंगे। आने वाली 2024 में संगठन स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होंगे इसकी उपलब्धि के रूप में संगठन अपना विस्तार देश के 100000 गांव में व्यवस्थित समिति बनाकर करना चाहता है। संगठन का मानना है इस अभियान से विश्व हिंदू परिषद के विभिन्न आयामों के कार्यों का जनसेवा अर्थ विस्तार होगा। संगठन द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों से अधिकाधिक वंचित समाज जुड़ेगा।

नई पीढ़ी में होगा सनातन संस्कारों का संचार

इसके जरिए नई पीढ़ी में सनातन संस्कारों का संचार होगा। गोवंश की रक्षा, सामाजिक समरसता, नारी सशक्तिकरण, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, मठ मंदिरों की सुव्यवस्था के साथ हिंदू समाज को संगठित करते हुए उसमें सुरक्षा का भाव जगाने का कार्य इस अभियान के माध्यम से पूरा होगा। मतांतरण और लव जिहाद के साथ घर वापसी के लिए संगठन द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी दी जाएगी। काशी प्रांत के 19 जिलों में पांच लाख हिंदुओं तक पहुंचने और 5000 गांव में संगठन की समिति बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। प्रांत संगठन कार्यवाहक अध्यक्ष श्री वर्मा जी ने बताया कि इसके लिए खंड स्तर पर टोलियां बनाई गई हैं जिसमें कार्यकर्ता टोलियाें में निकल कर हित चिंतक अभियान में हिंदू समाज को जोड़ने का कार्य करेंगे।

प्रत्येक जाति के लोगों की होगी सहभागिता

इस अभियान में हर जाति, मत, पंथ संप्रदाय से संपर्क किया जाएगा। हिंदू समाज एवं राष्ट्रहित के कार्यों से जोड़ना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। अभियान में विशेष वर्ग के लोगों को जोड़ने के लिए विशेष संपर्क की टोलियां बनाई गई हैं जिसमें चिकित्सक, इंजीनियर, वकील, सीए, पूर्व जजों, अभिनेताओं व खिलाड़ियों सहित सभी तरह के सेलिब्रिटी से संपर्क की योजना है। इस अभियान में पूज्य संतों की कथावाचकों, धर्माचार्यो की भी सहभागिता होगी। हिंदू समाज का ऐसा कोई वर्ग न छूटने पाए इसकी योजना तैयार की गई है। इस अभियान में प्रतिदिन जोड़ने वाले हित चिंतकों का डाटा संगठन को प्रतिदिन प्राप्त होगा.विश्व हिंदू परिषद के हित चिंतक अभियान को ले कर बजरंग दल दुर्ग के हिन्दू भाइयों के द्वारा श्रीहनुमान चालीसा एवं महाआरती की गई है बजरंग दल विभाग सह सयोंजक रामलोचन(राकेश)तिवारी के नेतृत्व में दुर्ग शहर के अग्रसेन चौक में स्थित श्री श्रीहनुमान जी के मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया जहां काफी भारी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता एवं समाज के लोग इस महा आरती में शामिल हुए हैं बता दें कि आज आरती एवं प्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर रामलोचन(राकेश)तिवारी ने कहा सनातनी धर्मी हिंदू भाइयों को एक सूत्र में पिरोने के लिए श्रीहनुमान जी की महाआरती का आयोजन किया गया है भारत एक हिंदूवादी राष्ट्र है और हमें हमेशा एक रहना है और विश्व हिंदू परिषद के हित चिंतक अभियान के सदस्य बनना है आज आरती में संगठन के आदरणीय विकास ठाकुर जी, विकास पुरोहित, ,गौरव जैन जी,आनंद तिवारी,जीतू भाई, रमेश दुबे,बलदाऊ,गोपाल यादव,पवन कशेर,,कमलेश, जीरोशन भाई ,कृषणा सोनी, महेश मालापुरे,,अनिल साहू,रोहित,शुभम खरोले ,रोशन गुप्ता,चिंटू मालापुरे,किशन साहू, पंकज,सिंह,सविन,आयुष ,जीतू ,रानू ,राज, डिस्को,दीपक,चिंटू,भरत यादव,मंगेश जगने,drअशोक भारती ,अंकित नायक,रोहित, शत्रुहन, सुनील,अर्जुन,प्रेम,उमेश,प्रमोद,मोनू,भोला, राजा,जय निर्मलकर,नीलेश कश्यप,विकास, ,मंगेश,भरत यादव,अजय,धनेश डोरा,दिनेश साहू ,लखेश्वर प्रसाद,गोविन्द कसेर ,चमनराज कुंभकार, लक्की बिजेवार,जितेंद्र चक्रधारी,यशवंत साहू,यशवंत चक्रधारी,रोहित कुंभकार,किशन साहू ,लुकेश साहू,राकेश धीवर, रमेश कुंभकार,धन्नू कुंभकार, केदार,पिंटू,राज खरोले ,दीपक खरोले,प्रचंड,किशन,राहुल,इजू दुर्गेश,दीपक,निखिल यादव, शंकर,शिवा, राजा चौहान,विज्जु,दीपू,शोनु, लक्की, गजेंद्र,लोकेश,दुपेश,छोटू,विकास,कृष्ण,प्रकाश देवांगन,ऋषभ,अभिसेक,राजा,राजू,उमाशंकर,पिंटू, राहुल जगने,महेश,यश,सविन,मधुर,चिंटू, अर्जुन,प्रेम,डिस्को, अरुण,आकाश,आदर्श,शंकर यादव ,विजू, लक्की,यश शुबु यादव राजा यादव,सहित सैकड़ो कार्यकर्ता ने जय जय श्रीराम के जय घोष के नारे लगाते रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *