उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जिले के मोहन नगर स्थित गुरूद्वारा पहुंचे

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जिले के मोहन नगर स्थित गुरूद्वारा पहुंचे है। वीर बाल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने गुरूद्वारा में पहुंचकर मत्था टेक प्रदेश की खुशहाली और तरक्की की कामना की। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि मानवता के लिए असमिता को बचाने के लिए वीर बालकों ने एक मिशाल कायम की। आज का दिन गुरु गोविंद सिंह जी के दोनों साहिबजादों की शहादत का दिन है।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सिख समाज के दसवें गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों ने मुगलों से हार नहीं मानी, इसलिए उन्हें दीवार में चुनवा दिया। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में प्रेरणा के विषय हैं, तो हम दुनिया में क्यो जाएं। हमारे समाज का मान बिंदु यही होना चाहिए और इसे समाज के बीच रखना चाहिए। उनकी शहादत पूरे भारतवर्ष के लिए प्रेरणा का विषय है। उन वीर बालकों की शहादत को याद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूॅ। वही सात और नौ वर्ष की आयु में दोनों वीरों को शहादत मिली। मुगलों के दबाव के बावजूद भी उन्होंने कुर्बानी चुनी, सिख समाज का इतिहास ऐसी कुर्बानियों से गौरवशाली बना हुआ है।वही उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रोफेसर साहब आए हैं पटियाला से उनसे कथा सुनने के बाद हाल में रोकड़ बाहर निकलेंगे दवा है मेरा,हसदेव को लेकर उन्होंने कहा कि यह अनुमति 2022 की है उसी के आधार पर अभी तक काम हो रहा है नई सरकार की कोई अनुमति नहीं है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *