सर्वधर्म सेवा संस्था ने हसदेव के जंगल को काटे जाने पर जताया विरोध

दुर्ग//सामाजिक संगठन सर्वधर्म सेवा संस्था द्वारा हसदेव के घने जंगल को शासन प्रशासन द्वारा काटे जाने पर नाराज पर्यावरण प्रेमियों ने अपनी गुहार लगाई साथ ही दुर्ग कलेक्टोरेट पहुंच महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा

सामाजिक संगठन सर्वधर्म सेवा संस्था द्वारा सरगुजा स्थित हसदेव के घने जंगल को शासन प्रशासन द्वारा जिस तत्परता से काटा जा रहा है उसके विरोध में तथा उसे तत्काल रोके जाने के नाम पर मंगलवार को बड़ी संख्या में संस्था के पदाधिकारियों और पर्यावरण प्रेमियों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष प्रतीक भोई के अगुवाई में दुर्ग जिलाधीश को सोपा।
साथ ही संस्था द्वारा महामहिम को दिये गये ज्ञापन में जंगल कटाई को तत्काल रोकने के साथ पुराने वन अधिनियम को रद्द कर के नये व कठोर वन अधिनियम बनाने हेतु और उस पर दृढ़ता से पालन करने हेतु निवेदन किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया की पिछले पांच वर्षो से दिन ब दिन बढ़ते भौतिक विकास,अनियमित दिनचर्या, नई नई बीमारियां, कमजोर होती रोग प्रतिरोधी क्षमता, घटता जलस्तर , बढ़ते प्रदूषण से पर्यावरण के अति महत्व को भली भांति समझ चुके है।
इस कारण प्रत्येक व्यक्ति व संस्थायें अपने स्तर पर प्रदूषण के खिलाफ अपनी अपनी लड़ाई लड़ रही हैं ।
वो चाहे वृक्षारोपण हो या पानी बचाने का हो या प्लास्टिक के बहिष्कार का हो और ऐसे समय में हसदेव के लाखों पेड़ पौधों व जीव जंतुओं,जैविक विविधता से युक्त घने जंगल को काटना, उन सभी पर्यावरण प्रेमियों का अपमान है, जो प्रदूषण समाप्त करने हेतु एक एक पौधे को पेड़ बनाने में धैर्य पूर्व कठिन परिश्रम कर रहे हैं,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *