कुछ महीने पूर्व जुलाई में रसमडा स्थित मंदिर के पास मिले अधजले लाश का शिनाक्त पुलिस अब तक नहीं कर पाई है। इसे लेकर पुलिस ने भिलाई-दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, नागपुर के 200 से अधिक सीसी कैमरों को खंगाला जा चुका है। बावजूद मृतक के शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है। मामले में पुलिस अब शव का डीएनए की रिपोर्ट तैयारी कर ली है। जिसका डीएनए रायपुर में किया गया है। जिसकी सारी तैयारी पुलिस ने पूरी कर ली थी। मिली जानकारी के मुताबिक शव के शिनाख्त के लिए पुलिस रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड समेत पाश कालोनियों में फोटो दिखाकर शिनाख्त का प्रयास कर रही है। पूर्व में पुलगांव पुलिस ने बताया था कि मिले अधजली शव मामले में पुलिस हर एंगल में बारीकी से जांच कर रही है। घटनास्थल से मिले अह्म सुराग से पुलिस आरोपी तक असाानी से पहुंच जाएगी। लेकिन शव का शिनाख्त नहीं होने से पुलिस काफी परेशान है। इस हत्या कांड में अब तक पुलिस ने 6-8 संदेहियों से पूछताछ की थी। लेकिन पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है।और दुर्ग पुलिस खाली हाथ रही,,देखना यह है की पुलिस अब किस एंगल से जॉच करेगी या इस मामले को अभी रोक देगी….