छात्र छात्राओं में छुपी हुई प्रतिभा को निहारने सुराना बीएड कॉलेज में दो दिवसीय आर्ट एंड कला प्रदर्शनीय का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम दिन आए अतिथियों ने लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया
सेठ बद्रीलाल खंडेवाल शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय आर्ट एवं क्राफ्ट एक्सिविसन का गुरुवार को शुभारंभ किया गया इस अवसर पर बीएड के छात्र छात्राओं को अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर दिया गया,,इस दौरान छात्राओ द्वारा बनाए गए आर्ट और क्रॉफ्ट की कला को सभी ने सराहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची रेविका बेदी ने एक्सिविसन कार्यक्रम का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रों को परिश्रम से डरना नहीं चाहिए क्योंकि सफलता के लिए परिश्रम आवश्यक है। छात्रों के द्वारा किये गये कार्य की उन्होंने सराहना की। इस दौरान
सेठ रतनचंद सुराना कला एवं वाणिज्य महा की प्राचार्य डॉ पूजा मल्होत्रा, रानी शुक्ला एवं श्रीमती दुर्गा शुक्ला उपस्थित थे। जिन्होंने छात्रों द्वारा बनाये गये हस्तकला की सराहना की। साथ ही उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन अर्चना षडंगी एवं प्राचार्य डॉ०उमाकांती सिंह के निर्देशन में किया गया।