खिलेश्वर नेताम, भानुप्रतापपुर। एक बार फिर कोरोना को मात देकर प्रत्येक त्योहारों को बड़ी धूम धाम से मना रही, जिसका नजारा नवरात्रि के पावन अवसर मे पूरे देश भर में धूम धाम से माता रानी की पर्व को मनाई जा रही है, कुछ इसी की संगीतमय नजारा भानुप्रतापपुर में देखने को मिल रहा है, नवरात्रि महोत्सव में कही माता जगराता तो कही जसगीत तो कही रास गरबा किया जा रहा है ।
हफ्ते के आखिर में आयी सोने में तेजी…
इसी की एक सबसे बड़ी मनमोहक दृश्य भानुप्रतापपुर के शिशु मंदिर मैदान प्रांगण में इन दिनों दिख रही है जहा रोज अलग अलग थीम में रास गरबा नृत्य किया जा रहा है । जिसके आयोजक अवसर पर चल रहे रास गरबा का कार्यक्रम का आज तीसरा दिन जिसे लोग बड़ी आनंद के साथ इंजॉय कर रहे है।