उज्जैन। कहते हैं धैर्य रखने वालों की कभी हार नहीं होती और यह भी सत्य हुआ महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के साथ एक बार फिर फडणवीस को बाबा महाकाल का आशीर्वाद आखिरकार मिल ही गया। समय-समय पर महाराष्ट्र के वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आते रहते हैं और आखिरकार बाबा महाकाल ने भक्त देवेंद्र फडणवीस की प्रार्थना सुन ली और वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। भगवान अवंतिका नाथ बाबा महाकाल में गहरी आस्था रखने वाले महाराष्ट्र के बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा उज्जैन से महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा जी को श्री फडणवीस का फोन आया और सीएम पद की शपथ समारोह में शामिल होने के लिए उन्हें महाराष्ट्र बुलवाया है। महाकाल मंदिर पुजारी आशीष शर्मा ने बताया कि बाबा महाकाल सब की प्रार्थना सुनते हैं। इसलिए श्री फडणवीस के लिए बाबा महाकाल का आशीर्वाद स्वरुप महाकाल प्रसाद, रुद्राक्ष की माला एवं बाबा महाकाल की तस्वीर लेकर महाराष्ट्र शपथ समारोह में जाना है।
रिपोर्ट – आशिफ खान (उज्जैनी), मध्यप्रदेश