ताजमहल को ईमेल के जरिए मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित ऐतिहासिक इमारत ताजमहल को बम से उड़ने की धमकी दी गई है। स्कूल, ट्रेन और होटलों को बम से उड़ने की धमकी दिए जाने के बाद बदमाशों की नजर का ऐतिहासिक इमारत पर आ गई है। विश्व के सात अजूबों में से एक ताजमहल को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। टूरिज्म विभाग को भेजे गए मेल में बदमाशों ने ताजमहल में बम विस्फोट की बात कही है। धमकी भरा ईमेल मिलते स्थानीय पुलिस प्रशासन को सफल किया गया। ताजमहल के भीतर और बाहर के इलाकों में सुरक्षा जांच की गई। ताजमहल के भीतर सीआईएसएफ की टीम ने जांच की है। ताजमहल के तमाम इलाकों को खंगाला जा रहा है। अब तक पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल पर्यटन विभाग को मंगलवार को मिला। ईमेल के माध्यम से मिली जानकारी के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। ईमेल में लिखा गया था कि ताजमहल में बम लगा है। यह बम सुबह 9 बजे फटेगा। ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हुईं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने ताजमहल परिसर में जांच शुरू कर दी। स्थानीय पुलिस के स्तर पर भी मामले की जांच की गई। आगरा पुलिस ने बम निरोधक दस्ता बुलाकर स्मारक के आसपास जांच कराई गई। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ताजमहल के पास सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है।

टूरिज्म विभाग को मिले ईमेल में ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ईमेल के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बिना देरी किए बम निरोधक दस्ता सहित अन्य टीमों के साथ ताजमहल पहुंचकर जांच में जुटी। मेल करने वाले का भी पता लगाया जा रहा है। मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि एक मेल के जरिए ताजमहल को उड़ाने की धमकी अज्ञात की ओर से आई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ईमेल आने के बाद आसपास की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि ईमेल किसने और कहां से भेजा है? हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पहले भी ऐसे धमकी भरे मैसेज और कॉल आ चुके हैं। पुलिस अधिकारियों ने उस समय मामले की जांच कर धमकी देने वाले को गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *